Aditya Hridaya Stotra : आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ से चमकेगी किस्मत, जानिए आदित्य हृदय स्तोत्र की महिमा

Benefit of Aditya Hridaya Stotra : हिन्दू धर्म (Hindu Dharm) में सूर्य देवता (Lord Surya) को प्रत्यक्ष देवता के रूप में पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म (Hindu Dharm) में पूरे श्रद्धा भाव से सूर्य देव की पूजा करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है। नवग्रहों में भी सूर्य देव (Lord Surya) को सबसे विशिष्ट स्थान प्राप्त है। सूर्य देव को पिता, पुत्र, प्रसिद्धि, यश, तेज, आरोग्यता, का कारक माना जाता है। सूर्य देव की नियमित आराधना से जातक को सूर्य के समान तेज और यश की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत है तो सारे ग्रह अपने आप मजबूत हो जायेंगे। सूर्य को मजबूत करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र (Aditya Hridaya Stotra) का पाठ करना सर्वोत्तम माना जाता है। आदित्य हृदय स्तोत्र (Benefit of Aditya Hridaya Stotra) के नियमित पाठ से व्यक्ति के जीवन में यश, सम्मान की वृद्धि होती है। यह भी पढ़े- इस नियम से चढ़ाये बेल पत्र आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ (Aditya Hridaya Stotra) अगर नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह किया जाये तो व्यक्ति के जीवन में सकार...