संदेश

Shiv Puran लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस नियम से भगवान शिव पर चढ़ाये बेल पत्र, भोलेनाथ करेंगे मनोकामना पूर्ण

चित्र
सावन माह (Sawan Month) का शुभारंभ 14 जुलाई से शुरू हो गया है और 12 अगस्त को पूर्णिमा के दिन इस पवित्र महीने की समाप्ति होगी। हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में इस माह का बहुत महत्व है क्योंकि यह माह शिव शंकर भगवान (Lord Shiv Shankar) का प्रिय माह माना जाता है। भगवान शिव को भोलेनाथ, महादेव व आदिनाथ भी कहा जाता है। भगवान भोलेनाथ केवल भाव के भूखे हैं, यदि भोलेनाथ का कोई भक्त श्रद्धापूर्वक उन्हें केवल एक लोटा जल अर्पित कर दे तो भी वे प्रसन्न होकर जातक की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।  बेलपत्र है अत्यंत प्रिय सावन माह में भगवान शिव (Lord Shiv) का गंगाजल से अभिषेक और विधि-विधान से पूजा करने से शिव शंकर भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शिवलिंग की पूजा में बहुत सारी चीजें चढ़ाई जाती हैं लेकिन बेलपत्र (Bel Patra) के पत्ते भगवान शिव (Lord Shiv) को बहुत प्रिय हैं, इसलिए भगवान शिव की पूजा अर्चना में बेलपत्र (Bel Patra) नहीं चढ़ाया तो वह अधूरी मानी जाती है।  ऐसी मान्यता है कि बिना बेलपत्र के शिव जी की उपासना (Lord Shiv Workship) पूरी नहीं होती है। शिव पुराण (Shiv puran) के अनुसार सावन माह (S...