About us

हैलो दोस्तों, 

मेरे इस ब्लाॅग Hindudharmsansaar.blopost.com पर आपका स्वागत है। इस ब्लाग के जरिये हम अपने पाठकों को हिन्दू धर्म विषयक सारी जानकारियां प्रदान करेंगे। 

इस ब्लाग के जरिये हमारा प्रयास रहेगा कि हम हिन्दू धर्म से जुड़ी सारी मान्यताओं को अपने पाठकों के समक्ष पहुंचा सके। 

हम अपने लेखों के जरिये यह प्रयास करेंगे कि आप हिन्दू धर्म से जुड़ी हर वो बात जाने जिससे आज तक आप परिचित नहीं थे। 

शुरूआत में हम हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं विषयक जानकारी, सभी व्रत, त्योहारों की जानकारियां इस ब्लाॅग पर देंगे। 

धीरे-धीरे हम इसे विस्तारित करते हुए देश भर के सभी प्रसिद्ध मन्दिरों के बारे में भी जानकारियां देंगे। 

इसके अलावा हम रामायण, महाभारत, गीता जैसे पवित्र ग्रन्थों के बारे में भी अच्छे-अच्छे लेख प्रकाशित करेंगे। 

अगर आपको इस ब्लाॅग पर दी गई जानकारियां अच्छी लगे तो इसे और लोगों तक पहुंचाये जिससे हिन्दू धर्म संस्कृति का हर जगह प्रचार प्रसार हो। 


हमारे बारे में जाने

मेरा नाम Nishita Sharma है। मैं इस ब्लाॅग की संस्थापक हूं। मैने 2009 में रूहेलखण्ड यूनिवसिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद मैने 2019 में सुभारती यूनिवसिटी, मेरठ से एमबीए एच आर की डिग्री प्राप्त की। 

मैं विकास भवन, सीडीओ आफिस, मुरादाबाद में तीन वर्ष (2018-2020) तक कार्य भी कर चुकी हूं। 

लिखने का शौक कालेज के समय से ही था लेकिन किसी कारणवश लेखन कार्य में बाधा आ रही थी व कोई अच्छा प्लेटफार्म भी नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते मैने अपना खुद का ब्लाॅग शुरू करने का निर्णय लिया। 

ईश्वर पर अटूट विश्वास व श्रद्धा होने के चलते मैने धार्मिक टाॅपिक को चुना। मेरा इस ब्लाॅग को शुरू करने का उद्देश्य लोगों को हिन्दू धर्म व संस्कृति से परिचय कराना है। 

हमारी टीम के एक अहम सहयोगी Devendra Sharma भी है। Devendra Sharma पत्रकारिता के क्षेत्र में एक लोकप्रिय चेहरा है। 

इन्होंने कई प्रिंट व वेब मीड़िया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में वह  Newschuski.com  वेब पोर्टल में  रेजीडेन्ट एडिटर के पद पर कार्यरत है।  


हमसे जुड़े-

Facebook Page : Hindu Dharm Sansaar

टिप्पणियाँ

  1. Namaskar Nishita ji, apka blog bahut accha hai. kya aap hamare blog ke liye post likh sakte ho?

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरा नाम अपने मेल लिस्ट में शामिल कर लें ।
    धन्यवाद🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Aditya Hridaya Stotra : आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ से चमकेगी किस्मत, जानिए आदित्य हृदय स्तोत्र की महिमा

Raksha Bandhan Special : कब है रक्षाबंधन, जानिए रक्षाबंधन का महत्व व इससे जुड़ी सभी बाते

Aarti ke Niyam : पूजा के बाद क्यों की जाती है आरती, जानिए इसके पीछे का बड़ा कारण