संदेश

Jagannath Temple लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jagannath Temple Mystery : जगन्नाथ मंदिर के आश्चर्यजनक रहस्य, विज्ञान के पास भी नहीं है जवाब

चित्र
Jagannath Temple Mystery:   पुरी का जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) हिन्दु धर्म की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। जगन्नाथ मंदिर चार धामों में से एक है। जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) विष्णु (Lord Vishnu) के 8वें अवतार श्रीकृष्ण (Shri krishna) को समर्पित है। यहां भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) बड़े भाई बलभद्र (Balbhadra) और बहन सुभद्रा (Subhadra) के साथ विराजते हैं। पुराणों में जगन्नाथ पुरी को धरती का बैकुंठ यानी की स्वर्ग बताया गया है। ऐसा वर्णित है कि पुरी में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने पुरुषोत्तम नीलमाधव के रूप में अवतार लिया था। यह पौराणिक मंदिर अपने आप में अलौकिक है। इस मंदिर से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्यों (Jagannath Temple Mystery) है जिनका जवाब आज तक विज्ञान के पास भी नहीं है। आज के लेख में हम इस मंदिर से जुड़े कुछ ऐसे ही चमत्कारी रहस्यों (Jagannath Temple Mystery) के बारे में बतायेंगे जिनका जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है - यह भी पढ़े-   पूजा करते अपनाये यह नियम हवा के विपरीत दिशा में लहराता है झंडा  जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) के शिखर पर स्थित झंडा हमेशा हवा ...