Hanumaan Ji Pooja : इन नियमों से करें हनुमान जी की पूजा, सारे संकट होंगे दूर



हिन्दू धर्म में बजरंग बली की पूजा आराधना का बड़ा महत्व है। हनुमान जी सर्वशक्तिमान और सारे कष्ट दूर करने वाले देव है। हनुमान जी पूजा आराधना करने वाले जातक के सभी दुख दूर होते है और हनुमान जी की कृपा से जातक निरोगी हो जाता है और उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। आज के लेख में हम आपको बतायेंगे कि किस तरह हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए जिससे घर में सुख-समृद्धि आये।

 

यह भी पढ़े-  इस तरह करे हनुमान जी की पूजा


हनुमान कृपा पाने के लिए इन शर्तों का करें पालन

हनुमान जी बलशाली और सबसे ताकतवर देव है। उनकी पूजा करने के लिए कुछ शर्तो का पालन करना पड़ता है। अगर आप इन शर्तो को मानकर उनकी पूजा करते है तो हनुमान जी की कृपा बरसती है और हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है। 


हनुमान जी की पूजा करने के दौरान किसी पराई स्त्री पर बुरी नजर नहीं रखनी चाहिए। किसी का हक नहीं मारना चाहिए, किसी का दिल नहीं दुखना चाहिए। किसी भी अक्षम आदमी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।


हनुमान जी की पूजा करते समय हमेशा साफ-सुथरे वस्त्र पहनने चाहिए। झूठ बोलना, गन्दी बातें बोलना, गाली गलौज करना बंद कर देना चाहिए। अपने घर के बड़े-बुजुर्गो का आदर सत्कार करना चाहिए। 


हनुमानजी सर्वशक्तिमान और सर्वोच्च देव हैं। उनकी भक्ति, पूजा या सेवा करने की कुछ शर्तें हैं। यह भक्ति, पूजा या सेवा उन्हें ही फलिफूत होती है जो इन शर्तों का पालन करता है। शर्त यह है कि किसी पराई स्त्री पर बुरी नजर ना रखें, ब्याज का धंधा ना करें, किसी का हक ना मारे और न दिल दुखाएं, ईश्वर, धर्म और देवता की आलोचना न करें या उपहास न उड़ाएं। हमेशा साफ-सुधरे और पवित्र बने रहें। झूठ बोलना और हर बात पर गाली देने की आदत छोड़ दें, मंदिर के नियमों का पालन करें और अपने दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी और बेटी के साथ अच्छा व्यवहार रखें। तो आओ जानते हैं हनुमानजी की कृपा पाने के 10 तरीके। इसके लिए सबसे पहले आप अपने घर में हनुमानजी का एक अच्छा से चित्र या मूर्ति घर में स्थापित करें।


इस तरह करें हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी की पूजा का दिन मंगलवार होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ और विशेष पूजा-अर्चना करना चाहिए। मंगलवार के दिन शाम को मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।


अगर आपका कोई काम बनते-बनते बिगडे़ रहा हो। काम न बन रहा हो तो मंगलवार के दिन सरसो के तेल में काली उड़द के दाने डालकर मंदिर में चढ़ाएं। हनुमान जी के मंत्र ऊँ क्रां क्रीं कौं सः भौमाय नमः मंत्र बोलकर ही घर से अपने घर से निकले। आपके सारे बिगड़े हुए काम बन जाएंगे। 


मंगलवार को हनुमान जी कृपा पाने के लिए लाल रंग कपड़े पहने। लाल रंग हनुमान जी को प्रिय होता है। अगर आप लाल रंग के कपड़े नहीं पहन सकते तो अपनी जेब में लाल रंग का रूमाल जरूर रखें। 


बजरंग बल को मंदिर में जाकर लाल रंग का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमत कृपा बरसती है और जातक की मनोकामना पूर्ण होती है। 


मंगलवार के दिन किसी नकीली चीज जैसे कांटा, कैची, छुरी, सुई आदि का भूलकर भी इस्तेमाल न करे। 


अगर आप जीवन से दुख का साया ना जा रहा हो। हमेशा परेशानियां घेरे रहती हो। लाख उपायों के बाद भी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हो तो मंगलवार के दिन एक छोटा सा उपाय कर ले। पीपल के 11 पत्ते लेकर उसे साफ पानी से धो ले। उसके बाद इन पत्तों पर चंदन से श्रीराम लिख कर एक माला बना ले और माला को हनुमान जी को चढ़ा दे। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो हनुमान जी के आर्शीवाद से आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे।


मंगलवार के दिन हनुमान यंत्र को अपने घर में स्थापित करें। इस उपाय से जीवन में चली आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी।


अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो मंगलवार के दिन काली उड़द और कोयले की पोटली बनाकर उसमें एक रुपये का सिक्का रख दे। उसके बाद उस पोटली को अपने सिर के चारों तरफ घुमाकर नदी में प्रवाहित कर दें।


बजरंगबली के प्रिय मंत्र ''ऊँ श्री हनुमते नमः'' या ''ऊँ रामदूताय नमः'' का निरन्तर जाप करें। ऐसा करने से हनुमान जी अत्यन्त प्रसन्न होते है और जातक के जीवन में सुख समृद्धि आती है। 


हनुमान जी को मंगलवार, शनिवार के दिन बूंदी के लड़डु, इमरती, बेसन के लड्डू, चूरमा, मालपुआ का भोग अवश्य लगाएं। यह सारा भोग हनुमान जी को अत्यन्त प्रिय है। 

 

हनुमान जी के साथ हमेशा भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता की पूजा अवश्य करनी चाहिए। 


हनुमत कृपा पाने के लिए हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। हर मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें और उन्हें चोला चढ़ाएं। हनुमान जी का व्रत करने से आपकी कुंडली में मौजूद सारे ग्रह शांत हो जाते है। संतान प्राप्ति के लिए हनुमान जी का व्रत बहुत ही श्रेयस्कर होता है। व्रत करने वाले जातक के मान सम्मान में वृद्धि होती है। 

 

यदि आप चारो तरफ से संकट से घिरे हो या आप हनुमानजी की पूर्ण भक्ति करना चाहते हैं तो फिर आपको मांस, मदिरा और सभी तरह का व्यवसन त्याग कर ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए प्रतिदिन विधि-विधान से हनुमानजी की पूजा या उनके मंत्र या नाम का जप करना चाहिए।


हनुमान जी सबसे शक्तिशाली देव है। उनके मंत्रों के उच्चारण मात्र से सारे संकट दूर हो जाते है। भूत प्रेत बाधा दूर होती है। 


(अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि हिन्दू धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। अगर आपको हमारे ब्लाॅग पर प्रकाशित लेख अच्छे लगे तो हमारे Facebook Page से जुड़े व इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे ब्लाॅग  hindudharmsansaar.blogspot.com  के साथ।)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Aditya Hridaya Stotra : आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ से चमकेगी किस्मत, जानिए आदित्य हृदय स्तोत्र की महिमा

Raksha Bandhan Special : कब है रक्षाबंधन, जानिए रक्षाबंधन का महत्व व इससे जुड़ी सभी बाते

Aarti ke Niyam : पूजा के बाद क्यों की जाती है आरती, जानिए इसके पीछे का बड़ा कारण