Hanuman Puja : इस तरह करे हनुमान जी की पूजा, मिलेगी बजरंग बली की विशेष कृपा
Hanuman Puja: हिन्दू धर्म (Hindu Dharm) शास़्त्रों में मंगलवार के दिन को हनुमान जी की पूजा (Lord Hanuman Pooja) का सर्वश्रेष्ठ दिन माना जाता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी (Lord Hanuman Puja) की पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के जीवन के सारे संकट दूर हो जाते है। हनुमान जी (Lord Hanuman) को प्रसन्न करने के लिए कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करता है तो कोई सुंदर कांड (Sunder Kand) का पाठ। वहीं कुछ लोग हनुमान जी के विभिन्न मंत्रों का जाप करते है। हिन्दू धर्म ग्रन्थों में हनुमान जी की पूजा को सर्वश्रेष्ठ पूजा माना गया है। कुछ लोग मंगलवार का व्रत भी रखते है। मंगलवार का व्रत (Tuesday Fast) रखने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत हो जाता है और व्रत करने वाले साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। आज के लेख में हनुमान जी की पूजा-विधि (Lord Hanuman Puja Vidhi) , हनुमान चालीसा को करने के नियम (Hanuman Chalisa Niyam) और मंगलवार की पूजा से जुड़े उपायों के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़े- इस तरह करें वैभव लक्ष्मी व्रत
किस तरह करें हनुमान जी की पूजा
राम भक्त हनुमान जी की पूजा (Lord Hanuman Puja) करना बहुत सरल है। हनुमान जी ही ऐसे देवता हैं, जो हमेशा प्रसन्न और खुश रहते हैं, लेकिन हनुमान जी पूजा करते वक्त व्यक्ति को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। हनुमान जी की पूजा हमेशा फलदायी मानी जाती है। हनुमान जी को संकटमोचक भी कहा गया है। ऐसे में अपने संकट को दूर करने के लिए आपको हनुमान जी की हर मगंलवार और शनिवार को विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।
ऐसे करें हनुमान जी पूजा (Aise Kare Hanuman ji ki puja)
1. सबसे पहले प्रातःकाल स्नान-ध्यान आदि से निवृत्त होकर हनुमान व्रत का संकल्प कर लें।
2. इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को लाल कपड़ा पर बिछाकर बिठा दे और खुद कुश के आसन पर साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर बैठ जाये।
3. इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति पर फूल-माला चढ़ाएं और हनुमान जी को धूप, दीप जलाकर पूजा प्रारंभ करें।
4. हनुमान जी को अब अनामिका अंगुली से तिलक, सिंदूर अर्पित करें। इसके बाद हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डे का प्रसाद चढ़ाए।
5. सबसे अंत में हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji ki Aarti) उतारें और हनुमान जी (Lord Hanuman Ji) का ध्यान करे और उनके समक्ष अपनी मनोकामना को रखे। जो भी साधक इस विधि से हनुमान जी की पूजा करता है, उसे हनुमत कृपा प्राप्त होती है।
अवश्य पढ़ें हनुमान चालीसा
हनुमान जी की पूजा करने से इंसान के पास से बुरी शक्ति, भय, डर और नकारत्मक चीजें दूर रहती हैं। साथ ही हर किसी को हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। हनुमान चालीसा के पाठ से इंसान की सारी बाधाएं जल्द ही दूर हो जाती है लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ने के भी अपने नियम है। जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करता है, उसको मांस और शराब जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए। मांस और शराब जैसी चीजें हनुमान जी को बिल्कुल भी पसंद नहीं है और यदि हनुमान जी का भक्त इन सब चीजों का सेवन करता है तो इससे हनुमान जी नाराज हो जाते हैं और वह ऐसा करने वाले भक्त पर कृपा नहीं करते हैं।
बहुत शक्तिशाली है हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है, इसलिए जो भी साधक हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करता है उस साधक की स्मरण शक्ति और बुद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही आत्मिक बल भी मिलता है। व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है। हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करने से पवित्रता की भावना का विकास होना है। साथ ही साथ हमारा मनोबल भी बढ़ता है।
हनुमान पूजा करते समय रखें इन नियमों का ध्यान
हनुमान जी की पूजा के कुछ नियम है। इन नियमों के तहत ही हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
- हनुमान जी की पूजा प्रातः या फिर संध्या के समय करनी चाहिए।
- हनुमान जी को सिर्फ लाल रंग के फूल ही अर्पित करना चाहिए।
- हनुमान जी के सामने जो दीपक जलाना चाहिए। उसमें लाल सूत की बाती ही डालनी चाहिए।
- हनुमान साधना में शुद्धता एवं सात्विकता एवं स्वच्छता का बहुत महत्व माना गया है, इसलिए हनुमान जी की पूजा में शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हर चीज को हाथ धोने के बाद ही छूना चाहिए और पूजन से पहले घर, पूजा स्थल और स्वयं की भली-भांति साफ-सफाई कर लेनी चाहिए।
- हनुमान जी की साधना के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना अति आवश्यक माना गया है। जिस दिन हनुमान जी का व्रत रखें उस दिन इस नियम का जरूर पालन करें।
- महिलाओं को कभी भी स्वयं हनुमान जी को चोला अर्पित नहीं करना चाहिए। किसी पुरुष या पुजारी से यह कार्य करवाया जा सकता है।
- हनुमान जी की पूजा करते समय उनको चरणामृत से स्नान नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि उनकी पूजा में चरणामृत चढ़ाने का विधान नहीं है।
कब से शुरू करे मंगलवार का व्रत
हिन्दू पुराणों में वर्णित है कि मंगलवार का व्रत किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरू किया जा सकता है। अगर आप किसी मनोकामना पूर्ति के लिए मंगलवार का व्रत करते है तो इसे 21 या 45 मंगलवार तक किया जाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि 21 या 45 मंगलवार तक व्रत करने के बाद इसका उद्यापन करना चाहिए। मंगलवार के व्रत रखने वाले साधक को सिर्फ एक बार शाम के समय भोजन करना चाहिए। भोजन में केवल मीठा को ही शामिल करना चाहिए। दिन में आप दूध, केले और मीठे फलहार का सेवन कर सकते हैं।
महिलाएं भी रख सकती हैं हनुमान जी का व्रत
महिलाओं के मन में हमेशा से यह संदेह रहता है कि वह हनुमान जी का व्रत रख सकती है या नहीं। हिंदु धर्मग्रंथों के अनुसार महिलाएं भी हनुमान जी का व्रत रख सकती हैं। आपको बता दें किसी भी धार्मिक ग्रंथ, शास्त्र या पुराण में महिलाओं द्वारा हनुमान जी की पूजा ना करने के विषय में नहीं लिखा गया है, लेकिन व्रत और पूजा के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। जो भी महिला हनुमान का व्रत रखे वह हनुमान जी को लाल वस्त्र या सिंदूर ना चढ़ाएं क्योंकि हनुमान जी ब्रम्हचारी थे। साथ ही वह अपने शुद्ध दिनों में ही हनुमान जी की पूजा करें।
मंगलवार व्रत करने के लाभ
- मंगलवार का व्रत करने से पवनसुत हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद तो मिलता है। साथ ही साथ अगर आपकी कुंडली में मंगल से जुड़े कोई दोष होता है तो वह भी समाप्त हो जाता है।
- मंगलवार का व्रत करने से व्यक्ति को हनुमान जी सम्मान, साहस और शक्ति का आशीर्वाद देते हैं।
- जिन लोगों को संतान नहीं हो रही हो, उन्हें हनुमान जी के आशीर्वाद से संतान की प्राप्ति होती है।
- हनुमान जी का व्रत रखने वाले जातक के सम्मान, बल, साहस और पुरुषार्थ में बढ़ोत्तरी होती है। व्यक्ति के जीवन में चले आ रहे सभी संकटों से मुक्ति मिलती है।
हनुमान नाम की बड़ी है महिमा
हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। राम भक्त हनुमान जी को कई नामों से जाता है। हनुमान जी को बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र आदि नामों से जाना जाता है। हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार अगर आप सच्चे मन से इन नामों का जाप करते हैं तो आपकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होंगी।
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
- अगर आपके काम में, जीवन में या धन संचय में बार-बार समस्या आ रही हैं तो आप मंगलवार के दिन कई तरह के उपाय कर सकते हैं।
- हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर वहां सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- मंगलवार के दिन जरूरतमंदों को दान करना बहुत फायदेमंद होता है। दान करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
- हिन्दू धर्म में गाय माता का विशेष स्थान है। अगर आप मंगलवार गाय को रोटी खिलाते है तो इससे आपको देवी लक्ष्मी से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- कार्य संबंधी समस्याओं के लिए हनुमान जी को गुड़ और चने का प्रसाद अर्पित करें। इस प्रसाद को मंदिर में बांट दें।
- अगर आपके जीवन में धन की तंगी चल रही हो तो मंगलवार व शनिवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लें। इन्हें पानी से साफ कर ले। पत्तों पर चंदन से ‘जय श्री राम’ लिखें। इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक संकट से मुक्ति मिल जाती है। अगर इस कागज पर ‘जय श्री राम’ लिखी माला भी हनुमान जी को मंदिर में जाकर अर्पित कर सकते है।
- मंगलवार को हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करें। इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ कर श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय को करने से जीवन में आ रहीं सभी बाधाएं दूरी होती हैं।
हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें
अगर आपके सभी कामों में कुछ रुकावटें आ रही हैं या आपकी शादी में देरी हो रही तो आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं. मन, शरीर और आत्मा की सकारात्मकता के लिए भी ये मंत्र बहुत फायदेमंद हैं।
हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र
सुबह स्नान करने के बाद ‘ॐहनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। बजरंग बली भगवान शिव के रुद्रावतार हैं, ऐसे में उनके मंत्र का जप भी शिव के आंसुओं से बने रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए। इस मंत्र के जाप से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो पूजा में मंगल देवता का मंत्र ॐ क्रां क्रों क्रौं सः भौमाय नमः का कम से कम 108 बार जप करें। इस मंत्र के जाप से कुंडली में मंगल मजबूत होता है।
(अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि हिन्दू धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। अगर आपको हमारे ब्लाॅग पर प्रकाशित लेख अच्छे लगे तो हमारे Facebook Page से जुड़े व इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारे ब्लाॅग hindudharmsansaar.blogspot.com के साथ।)
Knowledgeable
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंThanks for sharing.
जवाब देंहटाएंRelly knowledge se purak post krne ke liye dhanyawad
👍
जवाब देंहटाएंBahut bahtreen
जवाब देंहटाएं