Laxmi Mata Upay : इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी होगी प्रसन्न, होगी धन की बारिश

आज के समय में हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह धनवान हो, उसको आर्थिक तंगी न हो। उसके ऊपर अपार धन की वर्षा हो। उसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी उसको अपेक्षित रिजल्ट नहीं मिल पाता है। आज के लेख में हम आपको उन उपायों को बताएंगे जिनको करने से मां लक्ष्मी (Mata Laxmi) का आर्शीवाद आपको प्राप्त होगा। दरिद्रता दूर होगी व धन की वर्षा होगी। इसके अलावा हम उन गलतियों के विषय में भी बताएंगे जिनके चलते आपके ऊपर आर्थिक संकट चलता रहता है। यह भी पढ़े- पूजा के बाद क्यों की जाती है आरती इन उपायों को करने से होगी मां लक्ष्मी की कृपा In upayo ko karne se hogi Mata Laxmi ki kripa रोज ब्रहम मुहूर्त में उठ कर नियम से घर में साफ-सफाई करें क्योंकि अशुद्ध घर में माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) नहीं आती है। स्नान करने के बाद नियम से रोज पूजा पाठ करें क्योकि पूजा पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। किसी जरूरतमंद को खाना दान करें। कुत्ते, गाय को रोज नियम से रोटी खिलाये। बुधवार को माँ लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का कमलगट्टे की माला से 108 बार जाप करें। ऐसा...